लिटीपारा में केंद्रीय बल ने किया साड़ी, कंबल, मच्छरदानी, राशन सामग्री का वितरण, मेडिकल कैम्प भी लगाया
![लिटीपारा में केंद्रीय बल ने किया साड़ी, कंबल, मच्छरदानी, राशन सामग्री का वितरण, मेडिकल कैम्प भी लगाया 1 avni 99](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2022/02/avni-99.jpg)
गरियाबंद। केन्द्रीय रिजर्व बल की 65 वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट विजय कुमार सिंह ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत उड़ीसा सीमा से लगे लिटीपारा गांव में जन संपर्क बढ़ाने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणो को साडियां, कंबल, मच्छरदानी, लूंगी, राशन सामग्री वितरित कर मेडिकल कैम्प कर निःशुल्क दवाईयों का भी वितरित किया गया । इस औसर पर उन्होंने ग्रामीणों को नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत करवाते हुये आस पास के ग्रामीणों को भय मुक्त जीवन यापन करने हेतू प्रोत्साहित किया
शासकीय हाई स्कूल लिटीपारा में सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कंमाण्डेन्ट विजय कुमार द्वारा दीप प्रजवल्लित किया वहीं स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं को साडियां , कंबल, मच्छरदानी, लूंगी, राशन सामग्री वितरित कर मेडिकल कैम्प लगाकर निःशुल्क दवाईयों का भी वितरित किया गया । इस औसर पर कमाण्डेन्ट विजय कुमार सिंह ने आस पास के ग्रामीणों को नक्सलियों से भय मुक्त हो कर जीवन यापन करने हेतू प्रोत्साहित किया एवं साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।