Uncategorized
उत्तर प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में मेट्रो सहित इन बड़ी परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर वासियो को पीएम मोदी आज बड़ी सौगात देंगे।कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना सहित कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अपनी कानपुर यात्रा में सबसे पहले वे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद निरालानगर रेलवे मैदान में रैली को संबोधित करने के साथ ही मेट्रो ट्रेन समेत कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी सुबह 10:25 कानपुर आएंगे और शाम 4:40 बजे यहां से रवाना हो जाएंगे। अपनी इस यात्रा में वह आईआईटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री व पदक प्रदान करेंगे। इसके बाद आईआईटी स्टेशन से ही मेट्रो ट्रेन में बैठकर गीतानगर तक आएंगे। फिर यहां से सड़क के रास्ते चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जाएंगे।