
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं स्टार प्रचारक डॉ. रमन सिंह तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए आज रवाना हो गए। वे वहां भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में तीन बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करने के साथ रोड-शो भी करेंगे। तेलंगाना रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत का दावा किया है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे
ईवीएम को लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार की जा रही शिकायतें एवं बैठकों पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि सारा कुछ पारदर्शी तरीके से हो रहा है। ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर जिस तरह की शिकायत कांग्रेस कर रही है, उससे लगता है कांग्रेस परिणाम आने से पहले हार का बहाना ढूंढ रही है। कांग्रेस की मीटिंग भी इसी हार को लेकर ही लगातार हो रही है।