Crimeछत्तीसगढ़महासमुंदरायपुर

रायपुर : रास्ता रोककर युवक से मारपीट

रायपुर : पुरानी रंजिश के चलते एक युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने तथा सिर पर बोतल फोडक़र घायल करने वाले आरोपियों के विरुद्ध देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी अमीत गाईन पिता अजय गाईन 23 वर्ष निवासी मण्डी गेट पास पण्डरी ने शिकायत दर्ज कराया

कि कल रात करीब पौने दस बजे कपड़ा मार्केट गेट के पास आरोपी रवि यादव एवं अन्य ने प्रार्थी को पुरानी रंजीश के चलते रोक लिया तथा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं बाटल से मारकर घायल कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

2 ) रायपुर : शहर में वाहन चोरों का आतंक बढ़ा, लगातार हो रही दोपहिया पार

रायपुर : शहर में वाहन चोरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। भीड़भाड़ वाले इलाकों से दोपहिया पार होने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। शहर के रविभवन में किसी काम से आए एक युवक की एक्टिवा अज्ञात चोर ले उड़ा। विगत एक सप्ताह के भीतर शहर के अलग-अलग इलाकों से दर्जन भर दोपहिया पार हो चुकी है।

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=qFWpnmYMc6s&t=1s

गोलबाजार थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी एजाज खान पिता ईजराईल खान 27 वर्ष निवासी म.नं. 423 रजबंधा मैदान मौदहापारा ने शिकायत दर्ज कराया है कि घटना दिनांक 20 जून को प्रार्थी किसी काम से रविभवन पहुंचा था। उसने अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04-केटी/4457 कीमती करीब 20000 रूपए रविभवन के पीछे खड़ी कर दिया था। काम निपटाने के बाद जब प्रार्थी वापस लौटा तो उसकी एक्टिवा पार हो चुकी थी।

एक अन्य मामले में पंडरी थाना पुलिस ने भी अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी नवदीत अग्रवाल पिता अरविंद अग्रवाल उम्र 23 साल निवासी लकजोरा एग फ्लेट नं. ए/101 विधान सभा रोड मोवा ने शिकायत दर्ज कराया कि घटना दिनांक 5 जून की शाम करीब 5 बजे कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के निवास स्थान लकजोरा एग फ्लेट नं. ए/101 विधान सभा रोड़ मोवा से प्रार्थी की एक्टीवा क्रमांक सीजी 04-एजे/7776 कीमती 40000 रूपए पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

3 ) महासमुंद : ग्रामीण के घर से पुलिस ने किया गांजा बरामद

महासमुंद : सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम ढोढरकसा में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के घर से १४ किलो गांजा बरामद किया। गांजे की कीमत करीब ७० हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्ट एक्ट की धारा २० (ख) के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ढोढरकसा में चैतू सांडे अपने मकान में गांजा रखा है। सूचना मिलते ही सांकरा थाना प्रभारी अनिल पालेश्वर टीम के साथ छापामार कार्रवाई की। टीम ने चैतू पिता राम चन्द्रो सांडे (५१) के घर से १२ पैकेट में गांजा बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी चैतू सांडे को भी गिरफ्तार किया।

4 ) महासमुंद : हाइवे स्थित पेट्रोल पंप परिसर में खड़े लोहे से भरा ट्रक पार

महासमुंद  : पटेवा स्थित पेट्रोल पंप में खड़े लोहे से लदे ट्रक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। ट्रक में करीब २०६ क्विंटल छड़ लोड था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ३७९ के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रमनदीप सिंह मक्कड़ पिता गुरुमीत सिंह (२७) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने ट्रक क्रमांक सीजी ०६ जीसी ९१९९ को अज्ञात चोर चोरी कर लिया। ट्रक में 9,25,461 रुपए का छड़ लोड़ था।

सार्थक टीएमटी कंपनी रायपुर से २०६ क्विंटल छड़ लेकर सांकरा के बाजाली एजेंसी में अनलोड करना था। १४ जुलाई की दोपहर साढ़े 11 बजे को ट्रक चालक दर्रीपाली पटेवा के टीकाराम यादव ट्रक में छड़ लोड लोड कराकर हैल्पर भुरकोनी तेंदूकोना के विनय कुमार निषाद के साथ सांकरा के लिए निकला था। उसके साथ ट्रक में चालक टीकराम ट्रक को हैल्पर की निगरानी में रखकर शाम 4 बजे पटेवा स्थित आर्यन पेट्रोल पम्प के पास खड़ा कर घर दर्रीपाली चला गया।

दूसरे दिन चालक जब पेट्रोल पंप पहुंचा तो, देखा कि ट्रक उक्त स्थान पर नहीं थी। चालक ने पेट्रोल पंप वाले पूछताछ किया तो, बताया कि कोई व्यक्क्ति आया और रात साढ़े 11 बजे ट्रक को ले गया। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेन्द्र गेंदले ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी की तफ्तीश के लिए एक टीम ओडिशा की ओर रवाना हुई है। वापस अपने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

5 ) रायपुर : खुलेआम शराबखोरी, तीन गिरफ्तार

रायपुर : खुलेआम शराबखोरी कर रहे तीन लोगों को राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए धारा 36-च आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान आरोपी राकेश कुमार अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल 40 वर्ष निवासी सुंदरनगर डीडी नगर के साथ

ही अन्य दो लोगों को कल हिमालयन हाईट्स के पास आम जगह पर शराब पीते पाए जाने पर पकड़ा गया तथा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button