कोरिया
कोरिया में बनेगा वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कलेक्टर ने साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा राशि की स्वीकृत

कोरिया । स्पोर्ट्स और फिटनेस में कोरिया जिला को अव्वल बनाने जल्द ही वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार किया जाएगा। जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं लोकसभा क्षेत्र सांसद ज्योत्सना महंत ने पहल की है। कलेक्टर श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिले को स्पोर्ट्स और फिटनेस की सौगात मिलेगी। कलेक्टर ने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास से साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भी स्वीकृत कर दी है।