पूर्व विधायक अलका लांबा रामलीला में दिखाएंगी अपना कलाकारी का हुनर

दिल्लीो के लालकिले में होने वाली सबसे भव्यन और विश्वक प्रसिद्ध रामलीला में एक बार फिर बॉलीवुड और टीवी के बड़े कलाकार प्रमुख किरदार निभाएंगे. वहीं राजनीति जगत की हस्तियां भी मंच पर दिखाई देंगी. लवकुश रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित होने वाली रामलीला में इस बार राम का किरदार रामायण में राम बनने वाले गगन मलिक निभाएंगे. जबकि सीता का किरदार टीवी के कई सीरियलों में अभिनय करने वाली अभिनेत्री समीक्षा भटनागर अदा करेंगी.
इतना ही नहीं राजनीतिक पूर्व विधायक अल्काभ लांबा भी विशेष किरदार में नजर आएंगी. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. 29 अगस्ति को होने जा रही प्रेस कॉन्फ्रें स में इन सभी कलाकारों के साथ लवकुश रामलीला कमेटी के चेयरमैन अशोक अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल भी मौजूद रहेंगे और आयोजित होने जा रही रामलीला को लेकर जानकारी देंगे.