
रायपुर
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से बीएससी नर्सिंग, बीए बीएड और बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा आगामी 16 जून को आयोजित की जा रही है. प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 14 जून तक डाउनलोड किए जा सकते हैं.
प्रथम पाली में बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित 14 परीक्षा केंद्रों में होगी. द्वितीय पाली में बीए बीएड और बीएससी बीएड की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक निर्धारित 11 परीक्षा केंद्रों में होगी. परीक्षा के संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर पूनम शर्मा को प्रभारी अधिकारी तथा केएस पटले, डीपीसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.