बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
अक्षय कुमार ने इंडियन गेम FAU-G का एंथम सोशल मीडिया पर रिलीज किया, 26 जनवरी को लॉन्च होगा

26 जनवरी को लॉन्च होगा इंडियन गेम ,पिछले साल चाइनीज गेम PUBG के बैन होने के बाद अक्षय कुमार ने देसी गेमिंग कंपनी के साथ मिलकर FAU-G गेम को लॉन्च करने की पहल की थी। अब इस गेम का एंथम खुद अक्षय ने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज कर दिया है।
जबकि फुल फ्लैश लॉन्चिंग गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को होने वाली है।यह गेम खेलने वालों को देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी जानकारी देगा। यह अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है। इस मोबाइल गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा ‘भारत के वीर ट्रस्ट’ को डोनेट किया जाएगा।