छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होकर दिल्ली से वापस लौटे सीएम, इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से की चर्चा

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से राजधानी रायपुर लौटे। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए साय ने अधिवेशन को लेकर कहा, बड़ा अधिवेशन था,जिसमें पूरे देश से क़रीब 10 हज़ार प्रतिनिधि ने भाग लिया। छतीसगढ़ से भी सभी मंत्री विधायक समेत क़रीब 200 लोग गये थे, आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी हम लोगों को करना है 11 में से 11 सीट इस बार भारतीय जनता पार्टी को जीत कर देना,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छतीसगढ़ की तारीफ की है,जिस तरह से छत्तीसगढ़ के हालात थे,हमारे कार्यकर्ताओं ने हमारे वरिष्ठों के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक काम किया है,असंभव को संभव करके दिखा दिया।