खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी.20 मैच का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी भारतीय टीम
टी.20 मैच

भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी.20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतर रही है। बारिश के कारण तय समय 11 बजे पर टॉस नहीं हो सका है। इस समय भी बारिश हो रही है।
भारतीय सिलेक्टर्स ने इस दौरे में युवाओं पर दांव खेला है। टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है। उनके सामने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने की चुनौती होगी। पिछली बार उन्हें आयरलैंड दौरे में टीम का कप्तान बनाया गया था। जहां से वे जीत कर लौटे थे। इस बार सामना केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम से है।