सूरजपुर में ग्रामीण सड़कों का भूमिपूजन, विकास की नई राह शुरू

सूरजपुर । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी और विकास की दिशा में बड़ी पहल की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की अगुवाई में कुल 11.39 करोड़ रुपये की लागत से दो प्रमुख सड़कों के निर्माण का भूमि पूजन आज संपन्न हुआ।
पहली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-43 से नया कृष्ण मंदिर होकर सिलफिली बनारस रोड तक 5.20 किलोमीटर लंबी है, जिसकी लागत 6.91 करोड़ रुपये है। दूसरी सड़क एनएच-43 से नावापारा दुर्गाबाड़ी होकर रवींद्र नगर तक 3.96 किलोमीटर लंबी है, जिसके निर्माण पर 4.49 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि इन सड़कों के बनने से ग्रामीणों के आवागमन में सुविधा, व्यापार और जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार गांव-गांव तक पक्की सड़क और समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भूमिपूजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए, जिससे क्षेत्र में उत्साह और खुशियों का माहौल बना।




