छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
खौफ का ड्रामा खत्म: चाकू लहराने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में

रायपुर। ईदगाह भाठा मैदान के पास मंगलवार को एक युवक लोगों को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलते ही आजाद चौक पुलिस मौके पर पहुंची और उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान नागेश यादव (27), निवासी निगम कॉलोनी उड़िया बस्ती, के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि युवक के पास से एक लोहे का चाकू बरामद किया गया है। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज किया गया। अदालत से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि समय पर कार्रवाई से कोई बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने साफ किया है कि शहर में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।