छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कांकेर में राम वनगमन रथ यात्रा के लिए नहीं ले जाने दी गई मिट्टी, रथ भी रोका

बस्तर से निकली राम वनगमन यात्रा का कांकेर जिले में प्रवेश को लेकर भारी विरोध झेलना पड़ा । आदिवासी समाज ने यात्रा व बस्तर इलाके से मिट्टी ले जाने का विरोध करते 4 घंटे तक नेशनल हाईवे को जाम कर दिया । रथ को आगे बढऩे नहीं दिया। जैसे तैसे प्रशासन की समझाईश के बाद समाज रथ को आगे भेजने की बात मान गया।