छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
दुर्ग मुक्तिधाम में कोरोना मरीजों के शव की लम्बी कतारे, देखिए वीडियो

दुर्ग| शुक्रवार की सुबह दुर्ग जिला अस्पताल की मरच्यूरी से भयावह तस्वीर सामने आई। यहां कुल 22 शव कोरोना के संदिग्ध मरीजों के 12 बाई 18 के कमरे में रखे गए थे। इसमें 8 शव फ्रिजर और शेष 14 शव खुले में बेतरतीब ढंग से पड़े हुए थे। ये सारी मौतें गुरुवार की शाम 4 बजे से शुक्रवार की सुबह 7 बजे के मध्य हुईं। जिला अस्पताल में इस समय हालत ऐसी है कि शव रखने की जगह नहीं है। आनन-फानन में शवों को अब प्रशासन ने इधर-उधर जलाना शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़िए-छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले टोटल लॉकडाउन, 4617 नये मरीज मिले, पढ़िये पूरी खबर