देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना से हालात खराब, 12 जिलों में खाली नहीं कोई बेड

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण राज्य पर लॉकडाउन की तलवार लटकी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की, जिसमे लॉकडाउन से लेकर अन्य मसलों पर बात हुई. इसी बैठक में राज्य में तेज़ी से अस्पतालों में भरते जा रहे बेड्स को लेकर चिंता व्यक्त की. बैठक में राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि 20250 ICU बेड्स में से लगभग 75 फीसदी बेड्स भर चुके हैं, जबकि 67000 ऑक्सीजन बेड्स में से 40 फीसदी बेड्स भर चुके हैं. करीब 11 से 12 जिले ऐसे हैं, जहां पर बेड्स ही नहीं बचे हैं. हालात ये हैं कि नंदूरबार में रेलवे बोगी में आईसोलेशन बेड्स तैयार किए गए हैं.
ये खबर भी पढ़ें – आज हरिद्वार महाकुंभ में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां