छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर : मुख्यमंत्री 30 और एक जुलाई को लेंगे प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 30 जून और एक जुलाई को मंत्रालय (महानदी भवन) में प्रदेश के चार विकास प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे। डॉ. सिंह शनिवार 30 जून को अपरान्ह 3.30 बजे अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण और शाम 4.30 बजे ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अगले दिन रविवार एक जुलाई को अपरान्ह 3.30 बजे बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र विकास प्राधिकरण तथा शाम 4.30 बजे सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित की जाएगी। चारों बैठकों में संबंधित प्राधिकरणों के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।