छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बिलासपुर ; सडक़ हादसों में सात गंभीर
बिलासपुर : अलग-अलग स्थानों में हुए सडक़ हादसों में घायल सात लोगों को सिम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। करगीरोड कोटा निवासी अमिर अंसारी पिता कुतुबुद्दीन अंसारी(20) बेलगहना में हुए हादसे में घायल हो गया। इसी प्रकार कोरबा जिले के सीतामणी निवासी नीरज गुप्ता पिता गनपत गुप्ता(22), मानिकपुर क्षेत्र के मोतीसागरपारा निवासी शंकर यादव पिता जग्गू यादव(30) बेलतरा के पास, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेहरू नगर का रहने वाला नरेंद्र पिता अशोक कुमार उइके(26) मंगला चौक के पास, भाठापारा क्षेत्र के ग्राम बोरतरा निवासी तुकाराम वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा(34) खोखरी गांव के पास तो बिलाइगढ़ निवासी संजीव दास पिता कबीर दास(22) बिर्रा गांव के पास, पेंड्रा क्षेत्र के कछारपारा निवासी रवि प्रकाश पिता छोटेलाल(17) सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।