छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
कांग्रेसियों ने राजधानी के ऐतिहासिक छुईया तालाब में की सफाई

रायपुर। ऐतिहासिक छुईया तालाब की साफ-सफाई समस्त कांग्रेसियों ने की गई इस तालाब में टिकरापारा व आसपास क्षेत्र के मंदिरों व घरों के जोत जवारा विसर्जन किए जाते हैं जिसे देखते हुए श्रमदान कर साफ सफाई में सहयोग प्रदान किया, जिसमें मुख्य रूप से नगर निगम के एमआईसी मेंबर एवं पार्षद सतनाम सिंह पनाग जी दयाराम मेढ़े उमेश गुप्ता जी मनोज राय अजय हंसा जी संगीता तिवारी, भूपेन्द्र साहू, अजय गोस्वामी, सुनील राजा खान विभार शैलेश शर्मा जी मनोज साहू अंजना भट्टाचार्य, विक्की साहू, जुगनू भूटान लाला धनगर, नूतन, लता, कृष्णा धनगर, हरीश दीवान उपस्थित थे।