राहुल गांधी की न्याय यात्रा, छत्तीसगढ़ के इन पांच लोकसभा सीटों को करेगी कवर
विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस एक बार फिर लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिर राहुल गांधी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. और इसके लिए राहुल गांधी न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं, वैसे राहुल गांधी ने तो इसी साल भारत जोड़ो यात्रा भी की थी, लेकिन वो यात्रा छत्तीसगढ़ नहीं पहुंची थी, वो मध्य प्रदेश से आगे बढ़ गई थी, इस बार यात्रा छत्तीसगढ़ की भी 5 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी।
भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी 2024 से मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। इस दौरान यात्रा 14 राज्यों की 85 जिलों को कवर करेगी । इस दौरान राहुल गांधी बस और पैदल मिलाकर 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे।
यह मणिपुर से शुरू होकर नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में समाप्त होगी।
वैसे पिछली बार राहुल के इस सफर में सियासत से ज्यादा उनका लुक चर्चा में रहा, जब उन्होने कन्याकुमारी में 7 सितंबर को यात्रा की शुरु की तब उनके चेहरे पर हल्की दाढ़ी थी, लेकिन करीब 5 महीने बाद उनकी शक्ल पूरी तरह बदल चुकी थी। चेहरे पर घनी दाढ़ी थी, तो सिर के बाल भी बढ़े हुए थे । वे सफेद टी-शर्ट पहने कड़ाके की सर्दी में भी चलते नजर आए थे। अब देखना इस बार उनकी यात्रा में क्या कुछ नया होगा ।