छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

वनांचल में विकास की गूंज — उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे कच्चापाल

नारायणपुर । जिले के सुदूर वनांचल ग्राम कच्चापाल में आज उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पहुंचकर सीआरपीएफ कैम्प का निरीक्षण किया और जवानों से मुलाकात की।
उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी नक्सल मोर्चे पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे जवानों की सराहना की और उनके जज़्बे को सलाम किया।

इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया।
गांव की सरपंच श्रीमती रजमा नुरेटी ने बताया कि कच्चापाल पंचायत में 9 गांव शामिल हैं, जहां अब नियद नेल्ला नार योजना के तहत बनी पक्की सड़क से विकास की नई राह खुल गई है।
गांव में आर्थिक गति तेज़ हो रही है और लोग अब मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।

शर्मा ने कहा —

“कैंप खुलने के बाद इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। जहां कभी नक्सल आतंक का साया था, अब वहां शांति, सुरक्षा और समृद्धि लौट रही है। शासन की योजनाओं से गांवों में विकास की रोशनी पहुंच रही है।”

उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जो युवा हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में आना चाहते हैं, उन्हें आगे बढ़ाएं। शासन की संवेदनशील पुनर्वास नीति का लाभ उन्हें दिलाएं।

उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों का निरीक्षण भी किया और हितग्राहियों से बातचीत की।
उन्होंने आयुष्मान कार्ड का वितरण किया और स्थानीय महिला उद्यमी श्रीमती यशोदा के होटल में ग्रामीणों के साथ व्यंजनों का स्वाद लिया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, एडीजी श्री विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी रॉबिन्सन गुड़िया समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button