
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से आगाह करते हुए देश की जनता का बढ़ाया हौसला। पीएम मोदी ने कहा कि ‘ भारत हिम्मत नहीं हारेगा, न कोई भारतवासी हिम्मत हारेगा’ प्रधानमंत्री ने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे। मोदी ने कहा कि 100 साल बाद आई इतनी खतरनाक महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है। हम अपने बहुत से करीबियों और रिश्तेदारों को खो चुके हैं। बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियों ने सहा है, अनेकों लोग जिस दर्द से गुजरे हैं, और अभी भी गुजर रहे हैं, वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूँ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का प्रधानसेवक होने के नाते आपकी हर परेशानी का सहभागी हूँ । गाँव में रहने वाले सभी लोगों को कोरोना से मैं सतर्क करना चाहता हूँ। इस बार मई और जून में देश के 80 करोड़ लोगों को राशन मिले, इसका प्रबन्ध किया गया है। पीएम ने कहा की देशभर में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है।