बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

गोकुलधाम में नई हलचल! तारक मेहता में होगी राजस्थानी परिवार की धमाकेदार एंट्री

भारत का सबसे चहेता और सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से फैमिली एंटरटेनमेंट का बेजोड़ उदाहरण बना हुआ है। अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है – गोकुलधाम सोसाइटी को मिलने वाला है एक नया राजस्थानी तड़का!

हाल ही में आए प्रोमो ने इस खबर पर मोहर लगा दी है कि एक चार सदस्यीय राजस्थानी परिवार जल्द ही सोसाइटी का हिस्सा बनने जा रहा है।

नया बिजनेसमैन Vs जेठालाल – भिड़ंत तय!

नए परिवार के मुखिया एक बिज़नेसमैन होंगे और उनकी सीधी टक्कर होगी हमारे चहेते जेठालाल से।
जैसा कि जेठालाल “गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स” के मालिक हैं, ऐसे में व्यापारिक टकराव और ह्यूमर की डोज़ ज़बरदस्त होने वाली है।

फिलहाल मेकर्स ने इस नए परिवार के किरदारों की डिटेल्स को राज़ ही रखा है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

पिछले एपिसोड में जेठालाल पर आई थी मुसीबत की बारिश!

हाल ही के एपिसोड्स में दिखाया गया कि जेठालाल गलती से 25 लाख रुपये गलत अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं।
इसके बाद गोकुलधाम परिवार एक बार फिर साथ आया और बबीता जी और अय्यर के एजेंट बनने से लेकर सबने मिलकर पैसे वापस दिलवाने में मदद की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button