खेल

नई दिल्ली : ऊंचा उडऩे के बाद पिछला साल मुझे जमीन पर ले आया : नायर

नयी दिल्ली  ;   एक समय उभरते हुए खिलाडिय़ों में शामिल करूण नायर को 12 महीने में ही अनुभव हो गया कि खेल में कितना उतार चढ़ाव आ सकता है। दिसंबर 2016 में टेस्ट क्रिकेट में तिहारा शतक जडक़र नायर ने सुर्खियां बटोरी थी लेकिन दिसंबर 2017 तक वह किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल नहीं थे। नायर की नजरें अब चोटिल आर विनय कुमार की गैरमौजूदगी में कर्नाटक को विजय हजारे ट्राफी का खिताब दिलाने पर टिकी हैं जिसे कल क्वार्टर फाइनल में हैदराबाद से फिरोजशाह कोटला पर भिडऩा है।1519205617ayarतिहरे शतक के बाद के जीवन के बारे में पूछने पर नायर ने कहा, पिछले एक साल ने मुझे सब कुछ दिखा दिया। यह मुझे आसमान पर ले गया और फिर धरती पर पटक दिया।फिर क्या सब सीखा यह पूछने पर नायर ने कहा, इसने मुझे सिखाया कि भावनात्मक रूप से स्थिर रहो। जब आप शीर्ष पर हो तो ऊंचे नहीं उड़ सकते क्योंकि आप कभी भी नीचे गिर सकते हो। आपको समान व्यक्ति रहना होगा। एक साल में ही इसने मुझे मेरे जीवन में सब कुछ दिखा दिया।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button