
बालोद : कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बंगाल की खाड़ी में निर्मित फैनी तूफान के प्रभाव से आंधी-तूफान की संभावनाओं को देखते हुए जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), समस्त तहसीलदार तथा जिला सेनानी नगर सेना को स्थिति पर निगरानी और सतर्कता रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जन समुदाय को भी आंधी-तूफान की स्थिति से निपटने सचेत किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की क्षति होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में निहित प्रावधान अनुसार प्रभावित हितग्राहियों को आर्थिक अनुदान सहायता भी उपलब्ध कराई जाए।