ब्रिटेन की संसद में मिला संदिग्ध पैकेट, मचा हडक़ंप
लंदन, ब्रिटेन की संसद में एक संदिग्ध पैकेट मिलने की खबर से हडक़ंप मच गया. ब्रिटिश पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर 1.36 बजे संदेहास्पद पैकेट मिलने के बारे में सूचना मिली. सूचना मिलने के तुरंत बाद उसे वेस्टमिंस्टर पैलेस के भीतर एक कार्यालय में पहुंचाया गया. पुलिस अब घटनास्थल पर जांच कर रही है.पुलिस के मुताबिक, पाउडर एक लिफाफे में बंद था, जिसकी जांच कर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि वह हानिकारक नहीं है.
पुलिस ने एक बयान में कहा, कार्यालय इस समय बंद रहता है, लेकिन वेस्टमिंस्टर के बाकी पैलेस खुले रहते हैं. आतंकवाद-रोधी कमांड के जासूसों को मामले के बारे में सूचित किया गया और उन्होंने जांच शुरू कर दी है.
निम्न सदन के एक प्रवक्ता ने कहा, मंगलवार को मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने संसदीय कार्यालय में मिले सफेद पाउडर युक्त एक छोटे पैकेट की जांच की. उसमें ऐसा कुछ भी हानिकारक नहीं मिला है।
आपको बता दें कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप को एक संदिग्ध लिफाफा खोलने के बाद, सफेद पाउडर के संपर्क में आने से सोमवार को एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लिफाफे को जांच के लिए भेजा गया. जो खतरनाक साबित नहीं हुआ.
लंदन के सिटी एयरपोर्ट पर मिला विशालकाय बम
सोमवार 12 फरवरी को इंग्लैंड की राजधानी लंदन के सिटी हवाई अड्डे के पास विशालकाय बम मिला था. यह बम द्वितीय विश्वयुद्ध के समय का बताया जा रहा है. बम मिलने की सूचना के बाद लंदन सिटी हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था. लंदन सिटी एयपोर्ट के ट्विटर पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक टेम्स नदी के जॉर्ज वी डॉक के पास बम मिला है.
इसके बाद तत्काल मौके पर बम निरोधक दस्ता को को बुला लिया गया. दस्ते को इस बम को निष्क्रिय करने के काम में लगा दिया गया है. साथ ही लंदन सिटी एयरपोर्ट ने यात्रियों को निर्देश जारी किया है कि वह एयरपोर्ट की तरफ यात्रा न जाएं. यात्रियों से कहा गया था कि वे यात्रा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अपनी एयरलाइन कंपनी से संपर्क करें. किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए पूरे एयरपोर्ट पर आवाजाही बंद कर दी गई थी. बम निरोधक दस्ता और रॉयल नेवी इस बम को निष्क्रिय करने में जुटा गया था.