छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर : विश्वविद्यालय की पुरक परीक्षा अब 26 से

बिलासपुर : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षा जो 22 अक्टूबर से शुरु होने वाली थी। वह अब 26 नवंबर से शुरु होगी। जो कि 30 नवंबर तक चलेगी।अटल बिहारी वाजपेयी यूनिर्वसिटी ने अब तक पुनर्मूल्यांकन और विदहेल्ड छात्रोंका रिजल्ट घोषित नहीं कर पाई है। इसके अलावा यूनिर्वसिटी 6 महीने बाद भी यूएफएम का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इसके विरोध में विश्वविद्यालय छात्रसंघ द्वारा विश्वविद्यालय का घेराव किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें – बिलासपुर : सेन समाज ने कराया माता की जगराता

जिसमें पूरक परीक्षा के तिथि में बढ़ोत्तरी की मांग की थी। जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 अक्टूबर से होने वाली पूरक परीक्षा की समय सारिणी में परिवर्तन कर दिया है। अब पूरक परीक्षा 26 नवंबर से से 30 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पूरक परीक्षा के लिये यूनिर्वसिटी ने 45 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

2 ) बिलासपुर : अपराधिक घटनाओं के बढऩे से शहर में अशांति व्याप्त

बिलासपुर : शहर में बढ़ रहे अपराधिक वारदातों व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये एसपी ने गुंडे बदमाशों को पकडऩे के निर्देश दिये। जिसमें सिविल लाइन पुलिस ने 25 गुंडे बदमाशों को पकड़ लाई है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। शहर में बढ़ रहे अपराधिक वारदातों पर नकेल कसने के लिये पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों और विवेचकों की बैठक लेकर असामाजिक तत्वों व अपराधियों की धरपकड़ तेज करने के निर्देश दिये। इस पर सिविल लाइन क्षेत्र के गुंडे बदमाशों की देर रात धरपकड़ की गई।

ये खबार भी पढ़ें – बिलासपुर : पति ने पत्नी और दो मासूम बच्चों की गला रेत कर की हत्या

जिसमें 17 बदमाशों को देर रात सिविल लाइन थाने लाया गया। वही आज सुबह 6 और गुडे बदमाशों को पकडकऱ थाने लाया गया है। पकड़े गये अपराधियों को पुलिस ने जिला अस्पताल में पेश किया है। एसपी के आदेश के मिलते ही सभी थानों की पुलिस ने गुंडे बदमाशों की धरपकड़ शुरु कर दी है। जिसमें सभी अपराधिक तत्वों को पकड़ा जा रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गुंडे बदमाशों को पकड़ा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button