छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
दसवें मुख्य सचिव के रुप में सुनील कुजुर ने ग्रहण किया पदभार, मंत्रालय में अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

रायपुर-
- राज्य शासन द्वारा नव नियुक्त मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजुर ने आज मंत्रालय में पदभार ग्रहण कर लिया. 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सुनील कुमार कुुजुर राज्य के दसवें मुख्य सचिव होंगे.
- पदभार ग्रहण करने के बाद कुजुर को बधाई देने के लिये अधिकारी-कर्मचारियों का तांता लग गया है.
- इससे पहले सुनील कुजूर कृषि उत्पादन आयुक्त, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी के साथ-साथ वाणिज्य एवं उद्योग की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव के तौर पर संभाल रहे थे.
- पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सुनील कुजूर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी रह चुके हैं. निवर्तमान मुख्य सचिव अजय सिंह को राजस्व मंडल बिलासपुर का अध्यक्ष बनाया गया है.