बॉलीवुड
देबीना और गुरमीत के घर आ रहा है नया मेहमान

छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक देबीना और गुरमीत चौधरी के घर फिर से एक नया मेहमान आ रहा है। जी हां देबीना बनर्जी दूसरी बार मां बनने वाली है। कपल ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया है। कपल ने इंस्टाग्राम में एक फैमिली पिक्चर शेयर कर बताया कि उनका दूसरा बच्चा जल्द ही दुनिया में आने वाला है। फोटो में देबीना अपनी सोनाग्राफी की तस्वीर शो कर रही हैं जबकि गुरमीत बेटी लियाना को संभाले नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में देबीना ने लिखा कि कुछ फैसले भाग्य पर निर्भर करते हैं। जिन्हें कोई बदल नहीं सकता। ये भी उसी आशीर्वाद का एक हिस्सा है जो हमें जल्दी ही पूरा करने आ रही है। बता दें कपल इसी साल अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने हैं। देबीना ने 3 अप्रैल को बेटी लियाना को जन्म दिया है।