कवर्धा के 17 सरकारी स्कूलों में शुरू हुई स्मार्ट क्लास, शिक्षा में डिजिटल क्रांति की नई पहल

कबीरधाम । जिले के ग्राम बिरकोना से उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा विकासखंड के 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम सुविधा की शुरुआत की। उन्होंने बच्चों के साथ रिबन काटकर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया, वहीं सभी स्कूलों के विद्यार्थी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े।
स्मार्ट कक्षाओं में स्वयं बैठकर उपमुख्यमंत्री ने बच्चों की तरह पढ़ाई का अनुभव लिया। उन्होंने डिजिटल बोर्ड पर हृदय की संरचना, पौधों में पादप हार्मोन और इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री में बैटरी की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की और शिक्षकों से डिजिटल क्लास की कार्यप्रणाली पर चर्चा की।
विजय शर्मा ने कहा कि यह पहल सिर्फ तकनीक की सुविधा नहीं, बल्कि शिक्षा संस्कृति में परिवर्तन का कदम है। मल्टी-डायमेंशनल कंटेंट, 3D विजुअलाइजेशन और इंटरैक्टिव लर्निंग से अब विज्ञान और गणित जैसे कठिन विषय भी रोचक बनेंगे।
पहले चरण में 17 स्कूलों में शुरुआत के बाद अब एचडीएफसी के सीएसआर फंड से 33 और विद्यालय जुड़ेंगे, जिससे कुल 50 स्कूलों तक विस्तार होगा। आगे लक्ष्य 74 विद्यालयों को स्मार्ट क्लास से जोड़ने का है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी तकनीकी शिक्षा से लाभान्वित होंगे।
शिक्षकों को उन्होंने साप्ताहिक शैक्षणिक शेड्यूल तैयार करने, डिजिटल वीडियो लाइब्रेरी बनाने और स्कूलों के बीच ज्ञान-साझाकरण का तंत्र विकसित करने की सलाह दी। साथ ही कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता — मेहनत ही सच्ची सफलता का मार्ग है।
कार्यक्रम में उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया और सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की।




