प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीणों को मिला सम्मानजनक जीवन, अब नहीं टपकती छत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल से प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का क्रियान्वयन तेज़ी से हो रहा है। इस योजना ने सुदूर गाँवों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को न सिर्फ़ पक्की छत दी, बल्कि एक सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन की दिशा में नया रास्ता भी दिखाया है।
जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुमतेल निवासी लखन उरांव अब इस योजना के ज़रिए अपने जीवन में बदलाव का जीवंत उदाहरण बन चुके हैं। पहले कच्चे मकान की वजह से उन्हें बारिश, ठंड और असुरक्षा का सामना करना पड़ता था। छत टपकती थी, घर की बार-बार मरम्मत करनी पड़ती थी और बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण नहीं था।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला पक्का घर अब उनके लिए स्थायित्व और राहत की सौगात बन गया है। लखन ने बताया कि अब बरसात के दिनों में उन्हें टपकती छत की चिंता नहीं रहती और मरम्मत के झंझट से मुक्ति मिल गई है। इसके साथ ही उन्हें आयुष्मान भारत कार्ड और राशन कार्ड की सुविधाएँ भी प्राप्त हुई हैं, जिससे स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।
यह योजना केवल घर देने की नहीं, बल्कि जीवन को गरिमा और सुरक्षा से जोड़ने की पहल है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह योजना जशपुर सहित पूरे प्रदेश में हज़ारों परिवारों की ज़िंदगी बदल रही है।



