प्रेम, धोखा और मौत: रायपुर में नाबालिग गर्लफ्रेंड ने प्रेमी की हत्या कर चुपचाप छोड़ा लॉज का कमरा

रायपुर। 20 वर्षीय मोहम्मद सद्दाम की हत्या उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड ने कथित तौर पर एक होटल रूम में कर दी। प्रेमी के गर्भपात के दबाव के बाद हुए झगड़े ने इतना विकराल रूप ले लिया कि प्रेमिका ने रात 3 बजे चाकू से उसकी जान ले ली।
घटना 27-28 सितंबर की दरम्यानी रात की है। दोनों रायपुर के एवॉन लॉज में ठहरे थे। पहले दिन चेक-इन और फिर अगले दिन दोबारा उसी कमरे में लौटना — पुलिस को यह जानकर शक हुआ और जब दरवाजा खुला, तो अंदर सद्दाम की लाश और खून फैला पड़ा था।
सीसीटीवी फुटेज से लेकर फोन कॉल तक सबूतों की कड़ियां जुड़ती गईं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मर्डर के बाद लड़की ने लॉज मालिक को फोन पर झूठ बोला — “बाथरूम में हैं, बात नहीं कर सकते।”
इसके बाद वह ट्रेन पकड़कर बिलासपुर चली गई और मां के पूछने पर पूरा सच उगल दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। फिलहाल नाबालिग पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
प्रेम में विश्वासघात, डर, और कानून की गिरफ्त — यह केस समाज को आईना दिखाता है कि कैसे संवाद की कमी और दबाव में लिए फैसले जानलेवा बन सकते हैं।