मध्यप्रदेशभोपाल
आज कांग्रेस का आधे दिन के लिए MP बंद का आह्वान

भोपाल : कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदेशभर में शनिवार को आधे दिन का बंद का आह्वान किया है। मध्यप्रदेश सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। कांग्रेस ने बंद के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
कमलनाथ ने बंद में लोगों से शामिल होने की अपील की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी समेत व्यावसायिक वाहन ट्रक, बस, टैक्सी ऑटो रिक्शा संचालकों में बंद में शामिल होने का आग्रह किया है।