भारत के आगे ट्रंप ने घुटने टेके ? टैरिफ 50% से घटकर 15% ?

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील का रास्ता तय हो गया है। रिपोर्टों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच लंबे समय से लंबित यह समझौता जल्द ही अंतिम चरण में पहुंच जाएगा। इसके तहत अमेरिका भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को घटाकर 15 से 16 प्रतिशत तक कर सकता है। इस समझौते की घोषणा इस महीने के आखिर में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन से पहले की जा सकती है।
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, सौदा कृषि और ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग पर केंद्रित रहेगा। भारत गैर-जीएम (गैर-आनुवंशिक रूप से संशोधित) मक्का और सोयामील जैसे अमेरिकी कृषि उत्पादों के आयात में बढ़ोतरी की अनुमति दे सकता है। यह कदम अमेरिका की लंबे समय से चली आ रही भारतीय कृषि बाजार तक पहुंच संबंधी चिंताओं को दूर कर सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि डील में टैरिफ और बाजार अनुसंधान की एक साझा प्रणाली विकसित की जा सकती है जो दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलन बनाए रखने में मदद करेगी। टैरिफ कटौती के बाद अमेरिका में भारतीय कपड़ा, इंजीनियरिंग सामान, और फार्मास्युटिकल उत्पादों की प्रतिस्पर्धा मजबूत होगी।
हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिसमें व्यापार और ऊर्जा सहयोग प्रमुख विषय रहे। ट्रंप ने कहा कि भारत रूस से तेल की खरीद में कमी करेगा, जबकि मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप के फोन कॉल और दिवाली शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए दोनों लोकतंत्रों की साझेदारी को “दुनिया के लिए आशा की किरण” बताया।
यह संभावित डील भारत-अमेरिका संबंधों के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है, जो न केवल व्यापारिक बल्कि रणनीतिक परिप्रेक्ष्य में भी प्रभावशाली होगी।