रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ’राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2017’ अगले माह की 25 तारीख को आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा समय सारिणी घोषित कर दी गई है। आयोग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि ’राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2017’ दो पालियों में ऑनलाइन होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सवेरे 10 बजे से 12.30 तक आयोजित होगी। इसमें सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरी पाली में इंजीनियरिंग (सिविल, मेकेनिकल व इलेक्ट्रानिक्स) विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 27 अक्टूूबर 2017 को राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2017 के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से 26 रिक्त पदों की भर्ती होगी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि ऑनलाइन परीक्षा जिला अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर एवं रायपुर के परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी आयोग की वेबसाइट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.पीएससीडॉटसीडॉटजीडॉटजीओवीडॉटइन पर भी उपलब्ध है।
Please comment