मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
अब ठंडी हो गई ठंड: दतिया में 2 डिग्री तक गिरा पारा, ग्वालियर में पारा पहुंचा 4.2 डिग्री

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के 6 शहरों में पारा 5-6 डिग्री के ऐसपास और 23 शहरो में 10 डिग्री या उससे कम रहा। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे सर्द रात दूसरे दिन भी दतिया की रही।दतिया का न्यूनतम तापमान मृदा अनुसंधान केंद्र के अनुसार 2 डिग्री और मौसम विभाग के अनुसार 3.1 डिग्री रहा।
दिन में चटक धूप के बीच रात में कड़ाके की ठंड का कोहराम शुरू हो गया है। प्रदेश में दतिया, नौगांव, ग्वालियर, खजुराहो, गुना सहित 5 जिलों का रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया है। ये जिले शीतलहर की चपेट में हैं। ग्वालियर का पारा 4.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शहर के छत्री मैदान पर ओस की बूंदे भी बर्फ सी जमी दिखाई दीं।