क्वांरेनटाइन सेंटेर में युवक ने की खुदकुशी, मची खलबली

कवर्धा, जिले के पंडरिया ब्लॉक के कुकदूर थाना क्षेत्र में ग्राम दमगड स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में बीती बुधवार रात को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक एक दिन पूर्व ही चेन्नई से लौटा था। इसके बाद उसे गांव के ही क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। युवक ने किस कारण से आत्महत्या की, इसका पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमले में हडक़ंप मचा हुआ है। टीम मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना कर रही है।
कोरोना की झूठी अफवाह फैलाई सोशल मीडिया में, कवर्धा में 2 गिरफ्तार
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में क्वारेंटाइन सेंटर में राज्य में कई लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसी कड़ी में कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दमगड निवासी तुलसी बैगा पिता किरणु बैगा 26 वर्ष चिन्नई से 11 जुलाई को ही अपने गांव लौटा था। जहां बार-बार उसे क्वारेंटाइन सेंटर पर रखा गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जिस दिन से क्वारेंटाइन सेंटर पर रखा गया था, वहां से बार-बार भाग जाता था, जिसे वापस लाकर परिजनों द्वारा फिर क्वारेंटाइन सेंटर में रख दिया जाता। जहां उसके पिता के द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर बाहर बकायदा रखवाली की जा रही थी। बताया यह भी जा रहा है कि 11 तारीख से रह रहे मृतक का अभी तक कोविड टेस्ट के लिए सेंपल भी नही लिया गया था।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।