छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री ने कोसमनारा स्थित बाबा धाम में की पूजा-अर्चना

रायपुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ जिले के ग्राम कोसमनारा स्थित 108 सत्यनारायण बाबा धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु पूर्णिमा श्रद्धा, आस्था और मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है। कोसमनारा का यह धाम जनआस्था का केंद्र है और यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा लोगों को आत्मबल प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुरुजनों के आशीर्वाद और जनता के विश्वास के साथ जनकल्याण के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक पुरंदर मिश्रा और महापौर जीवर्धन चौहान भी मौजूद रहे।