छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नक्सलियों का उत्पात, बस से यात्री को नीचे उतारकर मारी गोली…

नारायणपुर
- नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर नक्सलियों ने गुरुवार को उत्पात मचाया.
- इसमें यात्री बस को रोककर उसमें एक सवारी को नीचे उतारकर गोरी मार दी.
- यात्री की पहचान गोपनीय सैनिक के तौर पर हुई है.
- ओरछा मार्ग पर रायनार में गुरुवार को घटना घटी.
- इसमें नक्सलियों ने यात्रियों से भरे बस को बीच रास्ते पर रोककर शक होने पर एक यात्री को नीचे उतारा और गोली मार दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गोपनीय सैनिक दयालु के तौर पर की जा रही है.
- इस घटना की नारायणपुर एएसपी ने पुष्टि की है.
- वहीं डीआईजी पी सुंदरराज ने घटना की जांच के लिए दल को भेजा गया है.