हैंडशेक मामले ने पकड़ा तूल, पाकिस्तानी टीम एशिया कप छोड़ वापस जाएगी ?

एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा विवाद अब मैदान पर खेलने के बजाय ड्रेसिंग रूम और अफसरशाही तक जा पहुंचा है। 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक से जुड़े विवाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सीधे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के दरवाजे तक पहुंचा दिया है।
भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा, लेकिन मैच खत्म होने के बाद असली विवाद सामने आया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत पूरी टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना ही अपने ड्रेसिंग रूम में लौट गई। यहां तक कि भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर साफ संकेत दे दिया कि वे हैंडशेक के लिए नहीं आएंगे।
PCB की शिकायत और धमकी
पाकिस्तानी टीम मैनेजर ने इस पूरे मामले की शिकायत मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से की थी, लेकिन अगले ही दिन PCB ने ICC को आधिकारिक शिकायत भेजकर रेफरी ही बदलने की मांग कर दी। PCB का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट ने टॉस के समय ही दोनों कप्तानों से कहा था कि वे हाथ न मिलाएं। इसी को आधार बनाकर पाकिस्तान बोर्ड ने मांग की है कि अगर उन्हें हटाया नहीं गया तो वे टूर्नामेंट के आगे आने वाले मैचों का बहिष्कार करेंगे।
पाकिस्तान का अगला मैच संकट में
पाकिस्तान का अगला मुकाबला UAE से होना है और मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट ही नियुक्त किए गए हैं। ऐसी स्थिति में, अगर ICC ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पाकिस्तान टीम अपने अगले मैच में उतरेगी भी या नहीं, इस पर संशय गहरा गया है।
टूर्नामेंट में सिर्फ दो रेफरी
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के तहत आयोजित इस मुकाबले में हालांकि ICC का कोई सीधा प्रशासनिक रोल नहीं है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट का दर्जा होने के कारण मैच रेफरी की नियुक्ति ICC करती है। इस एशिया कप के लिए ICC ने दो मैच रेफरी नियुक्त किए हैं – जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट और वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन। विवाद बढ़ने के बाद अब ICC पर दबाव है कि वह क्या कदम उठाता है।



