देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
राज्यसभा से विपक्ष के सांसद सदन से बाहर चले गए, वेंकैया नायडू बोले- किसान आंदोलन पर आज नहीं, कल होगी चर्चा

लोकसभा और राज्यसभा में बजट सत्र जारी है। राज्यसभा की कार्ययवाही सुबह नौ बजे शुरू हो चुकी है। कई सांसदों ने विभिन्न मामलों में जीरो ऑवर नोटिस भी दिया है। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन में कहा कि किसानों के विरोध पर चर्चा आज नहीं कल होगी। विपक्ष के सांसद सदन से बाहर चले गए। इसके बाद कार्यवाही को 10:30 बजे तक के लिए टाल दिया गया।
उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में किसानों के आंदोलन का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”मैं आज से चर्चा शुरू करना चाहता था लेकिन मुझे बताया गया कि चर्चा सबसे पहले लोकसभा में शुरू होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करने के लिए सहमत हुए हैं।”