
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi)जो गांधी परिवार (Gandhi family)की सबसे नई सदस्य हैं, जिन्होने सक्रीय राजनीति में प्रवेश किया है । प्रियंका गांधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) और कांग्रेस की पूर्व अध्ययक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)की बेटी हैं । जो सक्रीय राजनीति में जब आई भी नहीं थी, तब भी वे लगभग हर चुनावों में कांग्रेस की स्टार प्रचारक (Congress star campaigner)के रूप में दिखाई देती थीं । पहले भी कई बार उनके नाम का सुझा कांग्रेस के अध्याक्ष पद के लिये भी दिया गया, लेकिन वे खुद कभी पार्टी की बागडोर हाथ में लेने के लिये तैयार नहीं हुईं ।
रॉबर्ट वाड्रा से की लव मैरिज

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)का जन्म 12 जनवरी 1972 को दिल्ली में हुई था, प्रियंका ने भी अपने परिवार की परंपरा का पालन करते हुए लव मैरिज की थी. प्रियंका को दिल्ली के एक बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से प्यार हुआ. वह पहली बार रॉबर्ट वाड्रा से 13 साल की उम्र में मिली थीं। फिर मुलाकातें प्यार में तब्दील हो गईं औऱ दोनों से शादी कर ली । वाड्रा उनसे तीन साल बड़े हैं ।
बौद्ध धर्म अपना चुकी हैं प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi)

राबर्ट वाड्रा से शादी के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)ने शादी के बाद बौद्ध धर्म अपना लिया। अब वे बौद्ध दर्शन एवं विपासना का पालन करती हैं।
मनोविज्ञान में स्नातक हैं प्रियंका गांधी

अगर निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने मनोविज्ञान में स्ना्तक की पढ़ाई की । इसके बाद उन्होने पोस्टजग्रेजुएशन किया । पढ़ाई पूरी करने के बाद लगातार उन्हें राजनीति में आने के लिये प्रेरित किया जाता रहा, लेकिन उन्होंने हमेशा से पर्दे के पीछे रह कर काम किया । कई सालों तक राजनीति से दूरी बनाए रखने के बाद, अब उन्होने गांधी परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए वो राजनीति में पूरी तरह से प्रवेश कर लिया है ।
मां की मैनेजर और भाई के प्रचार का काम देखती थीं

2004 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के लिये प्रचार मैनेजर का काम किया और राहुल गांधी के चुनाव प्रचार को भी संभाला । 2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पूर्वी उत्तर प्रदेश का कार्यभार सौंपा गया था। यूपी-ईस्टा का कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया। इससे पहले वे प्रचारक व कैम्पेन मैनेजर के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं प्रदान करती रही ।
संक्षिप्त विवरण – :
– 2004 में प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के लिये प्रचार मैनेजर का काम किया और राहुल गांधी के चुनाव प्रचार को भी संभाला ।
– 2007 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान, उन्होंने अमेठी-रायबरेली क्षेत्र में जन सभाएं कीं और 10 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के लिए जमकर प्रचार किया।
– 2009 उन्होंरने कांग्रेस पार्टी के लिये फिर से प्रचार किया।
– 2012 उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान वे कांग्रेस की स्टार प्रचारक (Congress star campaigner)रहीं । उन्हों ने इस बार अमेठी से बाहर जाकर सुल्तारनपुर में भी प्रचार किया।
– 2017 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हों ने स्टार प्रचारक (Congress star campaigner) के रूप में कांग्रेस का साथ दिया । इस दौरान उन्होने अपना सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दोबारा ऐसा न करने के अनुरोध किया ।
– 2018 लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका को यूपी-ईस्टं का महासचिव नियुक्त किया। यानी पूर्वांचल में पार्टी की सभी राजनीतिक गतिविधियों की जिम्मेीदारी अब प्रियंका गांधी पर है ।