अब वीरे दी वेडिंग के सीक्वल का सोच रहीं रिया और एकता कपूर?

बॉलिवुड की अपने तरह की पहली फीमेल बॉन्डिंग वाली फिल्म वीरे दी वेडिंगज् बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। अब खबर है कि फिल्म की निर्मातारिया कपूर और एकता कपूर इस
कामयाबी के झंडे गाड़ रही है
अब खबर है कि फिल्म की निर्मातारिया कपूर और एकता कपूर इस फिल्म का सीच्ल बनाने के बारे में सोच रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, पिछली रात एकता और रिया ने एक साथ डिनर किया, जहां वे वीरे दी वेडिंग की सफलता और उसके भविष्य पर चर्चा करती दिखीं। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों इस फिल्म का सीच्ल बनाने की योजना बना रही हैं। इधर, फिल्म में अपने रोल के लिए वाहवाही बटोर रहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि अगर इस फिल्म का सीच्ल बनता है, तो उन्हें बेहद खुशी होगी। चार दोस्त अपनी-अपनी जिंदगी से जूझते हैं और उनके दिल टूटते हैं।
वीरे दी वेडिंग की सफलता
बॉलिवुड के लिए यह कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है, लेकिन च्वीरे दी वेडिंगज् अलग इसलिए है कि इस फिल्म में ये चार दोस्त लड़कियां हैं। ये चारों लड़कियां अपनी शर्तों पर जीती हैं और निडर और बेबाक होकर बात करती हैं। चारों आपस में सेक्स और ऑर्गज्म की भी बातें करती हैं। वे अपने हालातों पर हंसती हैं। पर्दे पर महिलाओं के ऐसे किरदार कम ही देखने को मिलते हैं जो बेबाक होकर अपनी इच्छाओं और सेक्स के बारे में बात करें। इन चारों सहेलियों की केमिस्ट्री काफी तगड़ी है।