पत्थलगांव : बाइक सवार तीन युवकों को ट्रेलर ने कुचला, 2 की मौत

पथलगाव : जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में ट्रिपल बाइक सवार को ट्रेलर ने पीछे से ठोक दिया इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही बाइक में सवार अन्य 2 लोग बुरी कदर घायल हो गए हैं पत्थलगांव अम्बिकापुर रोड सुखरापारा में सडक़ दुर्घटना से एक युवक की मौत दो युवक घायल। घायल दोनों युवक को 108 की मदद से पत्थलगांव शिविल अस्पताल लाया गया। पत्थलगांव थाना क्षेत्र का मामला।।
ट्रिपल बाइक सवार को ट्रेलर ने पीछे से ठोक दिया
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव के किले का निवासी कलेश्वर एवं उलकिया निवासी प्रमोद समेत एक दिलजला का अन्य युवक बाइक में सवार होकर उलकिया में लाइट गोल होने की वजह से सुखरापारा गांव फोटोकॉपी कराने जा रहे थे तभी पीछे से तेज गति में आ रही एक टेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक बाइक समेत चक्के की चपेट में आ गया वहीं बाइक सवार दो लोग प्रमोद व कलेश्वर बुरी कदर घायल हो गए
ये भी खबरें पढ़ें – कोरबा : घर के बाहर सो रहे थे दंपती, आधी रात पहुंचे हाथियों ने पति को कुचला
हादसे के बाद ट्रेलर चालक टेलर को लेकर जशपुर मार्ग की ओर रवाना हो गया वही हादसे के बाद ग्रामीणों ने 108 की मदद से घायलों को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती
कराया गया है।