नई दिल्ली ; दुष्कर्म शिकार 8 महीने की बच्ची का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली : निर्भया कांड (16 दिसंबर, 2012) को पांच साल से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर कोई सुधार नहीं आया है। दो दिन पहले महज 8 महीने की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात ने दिल्ली वासियों को झकझोर दिया है। मासूम से दुष्कर्म का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर मांग की गई है कि संबंधित विभागों-प्राधिकरणों को निर्देश जारी कर कहा जाए वह बच्ची के बेहतर इलाज के लिए उसे बेहतर अस्पताल में शिफ्ट करें। इतना ही नहीं, जनहित याचिका में क्षतिपूर्ति के तौर पर परिजनों को 10 लाख रुपये देने की भी मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने यह जनहित याचिका स्वीकार भी कर ली है। बता दें कि दुष्कर्म के बाद बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती 8 महीने की बच्ची की 3 घंटे तक सर्जरी हुई। वहीं, नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में आठ माह की दुष्कर्म पीडि़त बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज के कलावती शरण अस्पताल में उसकी सर्जरी की गई है। फिलहाल वह आइसीयू में भर्ती है। गौरतलब है कि नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में हुई इस वारदात में पुलिस ने आरोपी पीडि़ता के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले काम से लौटी मां अपनी 8 महीने की बच्ची की हालत देखकर परेशान हो गई। बच्ची खून से लथपथ थी और दर्द से चिल्ला रही थी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पता चले कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।