छत्तीसगढ़

नए शिक्षा सत्र पूर्व तैयारी के लिए प्रधान पाठकों का बैठक सम्पन्न, दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

कवर्धा। बीआरसी भवन कवर्धा में नए शिक्षा सत्र 2022-23 पूर्व तैयारी हेतु तीन दिवसीय बैठक के द्वितीय दिवस 9 जून को विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमएल पटेला की उपस्थिति में प्रधान पाठकों की बैठक रखी गई।सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल केशरवानी द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता, स्तर सुधार हेतु आने वाले तीन वर्षों का कार्ययोजना बनाना, नई शिक्षा नीति 2020, बालवाटिका, युवा एवम इको क्लब की जानकारी, स्कूलों की साफ-सफाई की तैयारियां करने, छोटे छोटे रिपेरिंग वर्क कराने, वृक्षारोपण, बच्चों का टेस्ट परीक्षा, नवोदय, राष्टीय साधन सह परीक्षा, छात्रवृत्ति, शिक्षकों का अवकाश, स्कूलों में खेलकूद, मध्यान भोजन, ऑनलाइन डाटा जानकारी भरने आदि विषयों की व्यापक जानकारी दी गई। बीआरसी जलेश चन्द्रवंशी द्वारा बच्चों में अभिवक्ति कौशल, पंजी संधारण, शालाओं की साफ सफाई, बच्चों को बोलने की कला, अंकों की पहचान आदि विषयों पर जानकारी दी गई। सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजय चन्द्रवंशी द्वारा 16 जून को प्रवेश उत्सव, गणवेश वितरण, पाठ्‌यपुस्तक वितरण, एसएमसी का गठन, शिक्षा का अधिकार, 6 से 14 के बच्चों का सर्वे, शालेय गतिविधियों की जानकारी, शत-प्रतिशत उपस्तिथि, शाला त्यागी की जानकारी, सम्बंधित जानकारी दी गई। इसी प्रकार एबीईओ मुदिता गुप्ता ने कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक कापियां बनवाना, अक्षर ज्ञान, कामन जानकारी, बच्चों में अनुशासन, कार्य विभाजन, स्वच्छता, नैतिक शिक्षा, शालाए गतिविधियों की जानकारी आदि दी गई। उक्त अवसर पर प्रधान पाठक रमेश पान्डेय, नंद कुमार शर्मा, पुरषोत्तम पान्डेय, प्रभात गुप्ता, मुरली सिंह ठाकुर, जोहान श्रीवास, सिद्ध राम पाटिल सहित बड़ी संख्या में प्रधान पाठक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button