बस्तर ओलंपिक-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचे

रायपुर। उप मुख्यमंत्री और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों और बस्तर संभाग के जिला खेल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। नवा रायपुर के विश्राम भवन में हुई इस बैठक में विकासखंड स्तर पर होने वाले आयोजनों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
खेल मैदानों की उपलब्धता, मैपिंग, भोजन, यातायात, आवास, प्राथमिक उपचार, निर्णायक और रेफरी व्यवस्था जैसे पहलुओं की अग्रिम तैयारियों पर ज़ोर दिया गया। बैठक में विभाग के सचिव, संचालक, उप संचालक, खेल अधिकारी और सभी जिला खेल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में पंजीयन प्रक्रिया और प्रचार-प्रसार की भी समीक्षा की गई। ग्राम से लेकर जिला स्तर तक दीवार लेखन, मशाल यात्रा, पोस्टर, बैनर, पैंपलेट और हाट-बाज़ार प्रचार जैसे माध्यमों पर चर्चा हुई। अब तक 2.72 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है, जिसकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है।
जिन क्षेत्रों में पंजीयन कम हैं, वहाँ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रयासों की बात हुई। बस्तर ओलंपिक को अब क्षेत्रीय नहीं, राष्ट्रीय पहचान वाला आयोजन मानते हुए इसकी गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
राष्ट्रीय निर्णायकों की भागीदारी सुनिश्चित करने, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रेरणास्रोत के रूप में बुलाने, और 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होने वाले विकासखंड स्तरीय आयोजनों की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल जैसे खेलों में पंजीयन बढ़ाने, खेल बजट के अलावा सीएसआर निधि के उपयोग पर भी चर्चा हुई।




