राष्ट्रीय खेल दिवस पर रायपुर में खेल भावना का जश्न, खिलाड़ियों में दिखा जोश

रायपुर। रायपुर में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों की उमंग से गूंज उठा। ‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में खेल और फिटनेस को लेकर जबरदस्त जोश देखने को मिला।
इस खास मौके पर उप मुख्यमंत्री ने ‘हर गली, हर मैदान – खेले सारा हिंदुस्तान’ के नारे के साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और रायपुर प्रीमियर लीग की शुरुआत की घोषणा की। उनका कहना था कि इसे आगे चलकर प्रदेश के सभी संभागों में ले जाने की योजना है। उन्होंने सभी को रोज़ाना खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई जाने-माने खिलाड़ी मौजूद रहे – जिनमें हॉकी के मृणाल चौबे, बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेयांश जायसवाल, फुटबॉलर किरण पिस्दा और आईपीएल के क्रिकेटर शशांक सिंह शामिल थे।
खेलों को मिलेगा नया मंच
इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि ‘फिट इंडिया’ मुहिम के तहत रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक बड़ा ‘सांसद खेल महोत्सव’ आयोजित किया जाएगा, जिसमें करीब 10,000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और 12 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा।
खिलाड़ियों को मिला नया दायित्व
कार्यक्रम के एक खास पहलू के तहत रायपुर नगर निगम ने स्वच्छता अभियान को नई दिशा देने के लिए चार खिलाड़ियों को ब्रांड एम्बैसडर बनाया। इन खिलाड़ियों का उद्देश्य रायपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लोगों को प्रेरित करना होगा।
खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ता छत्तीसगढ़
कार्यक्रम के दौरान यह भी ज़ाहिर हुआ कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। स्कूलों और छात्रावासों से खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। साथ ही, एक्ज़िबिशन में विभाग की योजनाओं, उपलब्धियों और सुविधाओं की झलक भी देखने को मिली।
इस आयोजन में रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, खेल संचालक तनूजा सलाम और कई खेल संघों के पदाधिकारी और खिलाड़ी भी मौजूद रहे।