मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
मादा तेंदुआ शावक को रेस्क्यू कर वन विहार में किया जा रहा इलाज

पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी के मोहगाँव बीट से शनिवार के दिन एक मादा तेंदुआ शावक को रेस्क्यू कर वन विहार राष्ट्रीय जू भोपाल में लाया गया। गंभीर अवस्था में लाये गये इस तेंदुए का स्वास्थ्य गंभीर स्थिति में है।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के संचालक रविन्द्र सक्सेना ने बताया कि 22 मई से ही इस तेंदूआ शावक का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। चिकित्सकों के एक दल, डॉ. अतुल शुक्ला, वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. प्रशांत और डॉ. रजत कुलकर्णी द्वारा मंगलवार को इसके स्वास्थ्य का पुनरू परीक्षण किया गया है। वर्तमान में इसकी स्थिति स्थिर है और इसकी सतत निगरानी की जा रही है।