
बीती रात सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम पंचयात शिवप्रसादनगर स्थित पेट्रोल पम्प के पास बड़ी संख्या में जुआडी हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे तभी मुख़बिर से सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के नेतृत्व में थाना सूरजपुर व विश्रामपुर की पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही के लिए रवाना किया था,पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम शिवप्रसादनगर स्थित पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर 42 जुआडियों को हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा मोके से पुलिस ने 6 लाख 51 हजार 600 रूपये सहित 42 नग मोबाईल और 3 नग कार बरामद करते हुए छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4 व 5 के तहत कार्यवाही की है ।