रायपुर में सटोरिया गिरफ्तार,आईपीएल मैच के दौरान आईडी लेकर खेला रहा था ऑनलाइन सट्टा

रायपुर। आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलाते पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से 1 मोबाइल,नगदी 16300 रुपए और सट्टा का हिसाब जब्त किया है। थाना डीडीनगर में धारा 4(क) जुआ एक्ट और पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है। आरोपी के मोबाइल फोन की विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी नवीन बागड़ी (47 साल) निवासी सुंदर नगर रायपुर है। 11 अप्रैल को एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। महादेव घाट रायपुरा के पास एक-एक व्यक्ति सनराजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाईटन्स मैच के दौरान मोबाइल फोन में ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहा था। पुलिस ने दबिश देकर पूछताछ की। उसके पास रखे मोबाइल फोन को चेक करने पर $91 नामक आईडी लेकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरिए ने नागपुर (महाराष्ट्र) से $91 नामक आईडी लेकर क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित करना स्वीकार किया गया। बता दें कि रायपुर पुलिस ने अब तक आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करते 13 प्रकरणों में कुल 29 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।